DCvsMI: दिल्ली को 59 रनों से हराकर मुम्बई प्लेऑफ में पहुंची
DCvsMI सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73) और नमन धीर (नाबाद 24) की विस्फोटक पारियों के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 27 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। कप्तान फाफ डुप्लेसी (छह), के एल राहुल (11) और अभिषेक पोरेल (छह) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये समीर रिजवी और विप्रज निगम ने पारी को संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में मिचेल सैंटनर ने विप्रज निगम (20) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (दो) रन को जसप्रीत बुमराह अपना शिकार बनाया। 15वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने समीर रिजवी (39) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
इसी ओवर में उन्होंने आशुतोष शर्मा(18) भी आउटकर दिल्ली के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स का नौवां विकेट कुलदीप यादव (सात) के रूप में गिरा। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मुस्तफिज़ुर रहमान (शून्य) को बोल्ड कर अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ढ़ेर हो गई।
मुम्बई इंडियंस के लिए मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, विल जोक्स और दीपक चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक उसने 58 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर ने रोहित शर्मा (पांच) को आउटकर मुम्बई को पहला झटका दिया। इसके बाद विल जैक्स (21) मुकेश शर्मा का शिकार बने। सातवें ओवर में रायन रिकलटन (25) को कुलदीप यादव ने आउट किया।
चौथे बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान तिलक वर्मा (27) और उसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (तीन) रन बनाकर आउट हुये। अब बारी थी नमन धीर की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विकेट लिये तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अविजित 57 रन जोड़े। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने आठ गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 24) रन बनाये।दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिये। दुश्मांता चमीरा, मुस्तफिज़ुर रहमान और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।