दिल्ली ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
DCvsMI दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 64वें मैच में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद डुप्लेसी ने कहा अक्षर पटेल को इंफेक्शन है।
वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें पहले बल्लेबाज करने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है बॉश की जगह सैंटनर को एकादश में शामिल किया।
दोनों टीमें इस प्रकार है:- दिल्ली कैपिटल्स (एकादश):- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार।
मुंबई इंडियंस (एकादश):- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।