राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम
IND A vs AUS A KL Rahul : केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी रहा जबकि शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी तेज और उछाल लेती पिच पर संघर्ष करते नजर आए, जिससे भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 73 रन बनाकर बैकफुट पर चली गई।
रोहित शर्मा अगर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के एक दावेदार हैं लेकिन भारत ए की तरफ से वह दोनों पारियों में केवल 14 रन बना पाए। राहुल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के एक अन्य दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन भी मूव करती गेंदों पर संघर्ष करते नजर आए जबकि अन्य बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा। भारत ए की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है जबकि उसे केवल 11 रन की बढ़त हासिल है।
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय टीम को पहली पारी में 161 रन पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए और इस तरह से उसने 62 रन की बढ़त हासिल की।
भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा जिससे आस्ट्रेलिया की टीम दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के करीब पहुंच गई है। उसने पहला मैच सात विकेट से जीता था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में राहुल अजीब तरीके से आउट हुए। उन्होंने हल्की उछाल लेती गेंद को खेलने का प्रयास ही नहीं किया जो उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गई। राहुल 44 गेंद की अपनी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में चुने गए अभिमन्यु दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। अभिमन्यु पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 गेंद पर 17 रन बनाए।
शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के भी नहीं चल पाने के कारण भारत ए का स्कोर पांच विकेट पर 56 रन हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ( नाबाद 19) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 09) ने इसके बाद टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।
इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेट और मुकेश कुमार के तीन विकेट की मदद से भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 62.1 ओवर में 223 रन पर आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से मार्कस हैरिस ने 138 गेंदों में 74 रन बनाए, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज रोचिसिओली ने 28 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल हैं। (भाषा)