सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs south africa t20 series match preview, timings, prediction, team
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (18:38 IST)

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार - india vs south africa t20 series match preview, timings, prediction, team
India vs South Africa T20 Series Preview : भारतीय क्रिकेट जब बदलाव के दौर से गुजर रहा है तब संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे दूसरी श्रेणी के स्टार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में अपनी चमक दिखेर कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
 
सैमसन को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में पारी का आगाज करने का मौका मिला था और उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेल कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया था।
 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेल कर इस प्रारूप में भारतीय शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
 
अभिषेक शर्मा के लिए भी यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जिंबॉब्वे के खिलाफ जुलाई में हरारे में आकर्षक शतक बनाने के बाद वह रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
 
इसी तरह की स्थिति तिलक वर्मा (Tilak Varma) की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था लेकिन इसके बाद वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए।
 
उन्होंने अब तक जो 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं उनमें उनके नाम पर केवल एक अर्ध शतक दर्ज है। उन्होंने अपना आखिरी मैच इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। हैदराबाद का यह खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। वह अपनी ऑफ स्पिन का भी बेहतर इस्तेमाल करना चाहेंगे।
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के लिए भी यह अच्छा मौका होगा। चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
 
चयनकर्ता इस बात पर भी बारीकी से नजर रखेंगे कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, अवेश खान, विशाक विजयकुमार और यश दयाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।
 
अर्शदीप (Arshdeep Singh) और आवेश (Avesh Khan) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है जबकि विशाक (Vyshak Vijay Kumar) और दयाल (Yash Dayal) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है।
एक और खिलाड़ी रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) है जिन्होंने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनको रिटेन किया। रमनदीप में एक संपूर्ण क्रिकेटर नजर आता है। वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज, मध्यम गति के तेज गेंदबाज और बेहतरीन क्षेत्र रक्षक हैंं।
 
टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।
 
जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो उसकी टीम जून में टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 2024 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। लाइव प्रसारण भारत में Sports18 1 और Sports18 1 HD टीवी चैनलों पर होगा।
 
टीम इस प्रकार हैं:
 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल.
 
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), और ट्रिस्टन स्टब्स।
 
मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
विशाखापट्टनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेगी पीवी सिंधु