शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. kl rahul and athiya shetty reveals the name of their baby girl Evaarah
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (15:54 IST)

केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने शेयर की अपनी बेटी की झलक, जानें संस्कृत शब्द पर रखे नाम का मतलब

kl rahul athiya shetty baby girl hindi news
आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी नन्ही परी की एक झलक शेयर की है और साथ ही अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है, उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, यह एक संस्कृत नाम है जिसका अर्थ है, (The Gift of God) याने भगवान का उपहार। यह नाम उन्होंने एक बड़े ही सुनहरे मौके पर, के एल राहुल के जन्मदिन पर शेयर किया! आज लोकेश राहुल अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल का नाम रीवील किया Evaarah Vipula Rahul! Vipula अथिया शेट्टी की मां का नाम है।



मार्च में अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बेटी को जन्म देने की खबर सभी को दी थी और लिखा था 'Blessed With a Baby Girl' केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला के फार्म हाउस में हुई थी। केएल राहुल इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 53 गेंदों में 93 रन बनाकर अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद की थी और शानदार सेलिब्रेशन कर कहा था कि 'यह मेरा होम ग्राउंड है" 


 
हाल ही में अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने अपनी पोती के लिए लिखा था  "यह मजेदार है कि जीवन कैसे काम करता है। आप सालों तक उन चीजों का पीछा करते रहते हैं जो आपको लगता है कि आपको खुश कर सकती हैं। सही भूमिकाएँ, सही सौदे, बड़ा कार्यालय, अधिक पैसा, शानदार वापसी, अधिक पहचान। और सब कुछ। लेकिन आप जानते हैं कि मैंने क्या सीखा है? असली खुशी मुख्य रूप से सबसे सरल चीजों से आती है।"हाल ही में दादा बनना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता।"

"यह एक ऐसी खुशी है जो दुनिया की किसी भी चीज से अछूती है। मैंने दशकों तक व्यवसाय बनाने और चलाने, फिल्में बनाने, कुछ सार्थक बनाने की कोशिश में बिताए हैं। और मुझे इस पर गर्व है। लेकिन जब मैं अपनी पोती को गोद में लेता हूँ, तो इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती। जब आप जीवन के उस बिंदु पर पहुँच जाते हैं जहाँ आपको एहसास होता है कि वास्तव में क्या मायने रखता है, तो अधिक पाने की दौड़ फीकी पड़ जाती है। और अपनी अम्मा को अपनी परपोती को गोद में लिए देखना एक ऐसा पल है जो अब मेरी मुख्य याद बन गया है। मैं ऐसे पलों की खूबसूरती को कभी नहीं भूल पाऊँगा।"
 
ये भी पढ़ें
CSK में शामिल हुए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर Dewald Brevis