• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Delhi Capitals gear up to challenge SRH with special plans says Vipraj Nigam
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 30 मार्च 2025 (14:07 IST)

SRH के घातक बल्लेबाजों के लिए दिल्ली ने बनाई खास रणनीति, लखनऊ से ली सीख

SRH के घातक बल्लेबाजों के लिए दिल्ली ने बनाई खास रणनीति, लखनऊ से ली सीख - Delhi Capitals gear up to challenge SRH with special plans says Vipraj Nigam
DC vs SRH IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विपराज निगम (Vipraj Nigam) ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को जिस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने परेशान किया, उसे देखकर उनकी टीम ने भी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ ने उसे 200 रन भी पार नहीं करने दिए। पिछले मैच में बल्ले और गेंद से चमकने वाले निगम टीम की तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं।




 
उन्होंने मैच से पूर्व मीडिया से कहा ,‘‘ सनराइजर्स बहुत अच्छी टीम है और उसका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। लेकिन हम अपनी टीम बैठकों, सत्रों और अभ्यास के दौरान जो भी रणनीति बनाते हैं, उस पर मैचों में अमल करने की कोशिश करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लखनऊ की टीम ने उनके खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की। हमने भी कल के मैच के लिए खास रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे।’’
 
निगम ने आईपीएल में डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन माक्ररम (Aiden Markram) जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया । मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ये RCB है कुछ अलग, AB de Viliers ने बेंगलुरु को बताया पिछले एडिशंस से 10 गुना बेहतर, Points Table होगी आसान