गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad unleashes carnage again to score highest score against Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (21:29 IST)

IPL का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के नाम, दिल्ली के खिलाफ जड़े 266 रन

हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 267 रन का लक्ष्य

Travis Head Abhishek Sharma
IPL 2024 DC vs SRH ट्रैविस हेड (32 गेंदो पर 89 रन) और अभिषेक शर्मा (12 गेंदो पर 46 रन) के बीच 131 रन की तूफानी शतकीय साझीदारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मुकाबले में शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पहले खेलते हुये सात विकेट पर 266 रन बनाये।

अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले खेलते हुये हैदराबाद ने पारी की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। हेड और शर्मा ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी। इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान ऋषभ पंत ने अपने विश्वनीय गेंदबाज कुलदीप को गेंद थमायी और उन्होने अभिषेक का विकेट लेकर दिल्ली की धड़कनों को काबू कर लिया। अभिषेक ने मात्र 12 गेदों पर दो चौके और छह जानदार छक्के जड़े।

कुलदीप ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नये बल्लेबाज एडन मारक्रम (1) को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। लगातार दो विकेट गिरने से हैदराबाद के तेवर नरम पड़ गये और इस बीच शतक की ओर बढ रहे ट्रेविस हेड भी कुलदीप के अगले ओवर में उनका तीसरा शिकार बने जब आफ स्टांप से बाहर जा रही गेंद को पुल करने के प्रयास में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स ने आगे की ओर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपक लिया। उन्होने 42 मिनट क्रीज पर रहकर 11 चौके और छह छक्के लगाये।
axar patel
पारी के दसवें ओवर में अक्षर पटेल ने हाइनरिक क्लासन (15) को क्लीन बोल्ड आउट कर रनो की रफ्तार को पूरी तरह काबू में कर लिया। नितीश कुमार रेड्डी (37) ने हालांकि कुछ अच्छे शाट्स खेल कर रन गति को बढाने का प्रयास किया मगर कुलदीप की नजरों से वह भी नहीं बच सके जब मिडिल स्टंप पर फेंकी गयी गुड लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में वह लांग आन पर खड़े डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे।
Shahbaz Ahmed
आखिरी के ओवरों में शाहबाज़ अहमद (59 नाबाद) ने तेज गति से रन बटोरते हुये टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया मगर दूसरे छोर पर अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण वह टीम के स्कोर को 300 के स्कोर के आसपास भी पहुंचाने में असफल रहे।कुलदीप यादव 55 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला। कप्तान पैट कमिंस दूसरा रन चुराने के चक्कर में पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से धोया