गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Delhi Capitals wins the toss & puts Sunrisers Hyderabad into bat
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (19:31 IST)

IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीता, हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी (Video)

IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीता, हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी (Video) - Delhi Capitals wins the toss & puts Sunrisers Hyderabad into bat
IPL 2024 DC vs SRH इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें मुकाबले में शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया।अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के लिये दिल्ली आज दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। आलराउंडर सुमित कुमार की जगह ललित यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है वहीं इशांत शर्मा की जगह अनरिख नॉर्किया गेंदबाजी करेंगे।

दूसरी ओर सनराइजर्स ने बैंगलोर के खिलाफ पिछला मैच जिताने वाले अंतिम एकादश के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन दिन पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।सनराइजर्स हैदराबाद छह मैचों में चार में जीत दर्ज करने के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जबकि दिल्ली ने सात मैचों में से सिर्फ तीन में विजय हासिल की है और वह अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है।(एजेंसी)
टीमें इस प्रकार हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हाइनरिक क्‍लासन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।

विकल्प : अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फीलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आकाश सिंह।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मक्‍गर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अनरिख नॉर्खिये।

विकल्प : पृथ्‍वी शॉ, सुमित कुमार, शे होप, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम।
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा का पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया (Video)