गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. DC vs SRH, Not Ideal for Coaches But Fans Have Last Say, Rinky Ponting on Impact Player C
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (13:15 IST)

रोहित शर्मा के बाद रिकी पोंटिंग ने Impact Player Rule पर दिया बड़ा बयान

DC vs SRH : इंपेक्ट प्लेयर कोच के लिए आदर्श नहीं लेकिन फैसला प्रशंसक करेंगे: Ricky Ponting

Ricky Ponting, Delhi Capitals
Ricky Ponting Statement on Impact Player Rule :  IPL में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों (All Rounders Players) के विकास में बाधा बन सकता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि फैन्स को इस विवादास्पद प्रणाली के भविष्य पर निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए।
 
पोंटिंग कभी ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के समर्थक नहीं रहे हैं और यह बहस तब तेज हो गई जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि वह इस ‘नियम के प्रशंसक’ नहीं हैं क्योंकि यह भारतीय ऑलराउंडरों के विकास को नुकसान पहुंचाता है।

पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘देखो, मुझे लगता है, मैंने कल इस पर रोहित शर्मा के कुछ बहुत ही दिलचस्प जवाब पढ़े। यह ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों को खेल से बाहर कर रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि आप अपने विशेषज्ञ बल्लेबाज को आठवें नंबर तक खिला सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि एक कोच और खिलाड़ियों के लिए यह शायद आदर्श नहीं है। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह खेल लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता है।’’
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘टी20 खेल एक मनोरंजन पैकेज है और दर्शकों से यह पूछना शायद बेहतर होगा कि वे ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि अगर हर कोई इसे पसंद कर रहा है और दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं तो इसे रहना चाहिए’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर दर्शक इसे उतना पसंद नहीं कर रहे हैं तो कोई कारण नहीं है कि मैं पुरानी चीजों पर वापस न जा सकूं।’’
ये भी पढ़ें
MS Dhoni क्यों नहीं आ सकते ऊपर बल्लेबाजी करने? CSK कोच ने दिया लाखों फैन्स के प्रश्न का जवाब