सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev the only indian in Wizden all time ODI eleven
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (21:04 IST)

कपिल ने पछाड़ा सचिन, धोनी को, विजडन ऑलटाइम वनडे टीम में अकेले भारतीय

कपिल ने पछाड़ा सचिन, धोनी को, विजडन ऑलटाइम वनडे टीम में अकेले भारतीय - Kapil Dev the only indian in Wizden all time ODI eleven
लंदन:क्रिकेट के बाइबल कहे जाने वाले विजडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश चुनी है जिसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के रुप में विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव को जगह मिली है जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
 
विजडन ने आईसीसी की ऑलटाइम रैंकिंग को आधार बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय एकादश का चयन किया है। इस एकादश में खिलाड़ियों को ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के आधार पर जगह दी गयी है। इस रैंकिंग में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले, सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक बनाने वाले लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली है।
 
इस एकादश में एकमात्र भारतीय भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल हैं जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। कपिल देव ऑलराउंडर रैंकिंग में 631 रेटिंग अंकों के साथ 22 मार्च 1985 को नंबर एक स्थान पर रहे थे। भारत ने 1983 में कपिल की कप्तानी में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर दो बार के विश्व चैंपियन शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप जीता था।
 
विजडन की ऑलटाइम वनडे एकादश के अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस, ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के ग्रैग चैपल, इंग्लैंड के डेविड गावर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली, वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
10 साल के इस बच्चे ने जड़े 27 चौके और 11 छक्के, बनाया दोहरा शतक