शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. JP Duminy resigns as South Africa's limited overs batting coach
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (16:05 IST)

जेपी डुमिनी ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया

जेपी डुमिनी ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया - JP Duminy resigns as South Africa's limited overs batting coach
JP Duminy Cricket South Africa :  जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
 
डुमिनी ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच का पद संभाला था। सीएसए ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति के बाद तुरंत प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।


CSA ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जेपी डुमिनी मार्च 2023 में अपनी नियुक्ति के बाद से सीमित ओवरों की टीम के कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं। उनके स्थान पर सीमित ओवरों की टीम के लिए जल्द ही बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जाएगी।’’
 
डुमिनी ने 2004 से 2019 के बीच 15 साल के करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।  (भाषा)