मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jos Butler feels T20I Series not to play a distraction in Champions Trophy preparedness
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (17:20 IST)

T20I से Champions Trophy की इंग्लैंड की तैयारी बाधित नहीं होंगी: बटलर

Jos Buttler
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को यकीन है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने नये मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी इस दौरे पर तालमेल बनाने की उम्मीद जताई।

वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।

बटलर ने ईडन गार्डन पर होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ यह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ शानदार श्रृंखला होगी । मैं इस समय शेड्यूल को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैं बस खेलना चाहता हूं।’’उन्होंने कहा ,‘‘ यह रोमांचक टी20 श्रृंखला होगी। कुछ वनडे भी खेलने हैं तो मुझे इन मैचों का इंतजार है।’’

मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच बने मैकुलम के साथ भी बटलर अच्छा तालमेल कायम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ बैज (मैकुलम) काफी समय से यहां है तो यह उनके लिये नया नहीं है। टीम में काफी खिलाड़ी उनके साथ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में भी मैं उनके साथ तालमेल बनाना चाहूंगा।’’

बटलर ने कहा ,‘‘ कई बार इतना क्रिेकेट होता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होता है लेकिन हम पूरी मजबूत टीम के साथ आये हैं। बैज पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के साथ है तो हम काफी रोमांचित हैं।’

बटलर ने युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की भी तारीफ की जो इंग्लैंड में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त फॉर्म में है। न्यूजीलैंड में उसका प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। अब उसके लिये भारत में खेलना नयी चुनौती है और वह काफी उत्साहित है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2025 से पहले महाकुंभ में पहुंचा RCB का जबरा फैन, अनोखे अंदाज में जीत के लिए की प्रार्थना [VIDEO]