मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India and Englands head to head record in T20Is looks evenly poised
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:52 IST)

INDvsENG भारत बनाम इंग्लैंड के Head To Head रिकॉर्ड में है 18-20 का फर्क

INDvsENG भारत बनाम इंग्लैंड के Head To Head रिकॉर्ड में है 18-20 का फर्क - India and Englands head to head record in T20Is looks evenly poised
टी-20 अंतरराष्ट्रीय विजेता भारत के खिलाफ इंग्लैंड कल इडन गार्ड्न्स के मैदान पर सफेद गेंद की सीरीज का आगाज करेगी। 2 बार की विजेता इस मैदान पर टी-20 विश्वकप विजेता बनते बनते रह गई थी। इसके बावजूद भी इंग्लैंड भारत की तरह ही दो बार टी-20 विश्वकप  जीत चुकी है।

आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी। कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने  टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के वर्षा बाधित मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भारतीय गेंदबाजों की तिगड़ी ने 16.4 ओवरों में 103 रन पर समेट कर 68 रनों से जीत दर्ज की थी। कप्तान जॉस बटलर ने 15 गेंदों में (23), हैरी ब्रूक 19 गेंदाें में (25), जोफ्रा आर्चर 15 गेंदों में (21) तथा लियम लिविंगस्टन (11)रन बनाकर आउट हुये थे। इंग्लैंड का शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका था।

कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की जाए तो भारत का आंशिक पलड़ा भारी है। भारत इंग्लैंड अब तक 24 बार सबसे छोटे प्रारुप में आमने सामने हुआ है जिसमें से 13 बार भारत की जीत हुई है और 11 बार इंग्लैंड जीता है।

पिछले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात की जाए तो भारत ने 3 और इंग्लैंड ने 2 जीते हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर 6 जीत और इंग्लैंड को 5 जीत मिली है। वहीं इँग्लैड को अपनी धरती पर भारत के खिलाफ 5 जीत और भारत को इंग्लैंड की धरती पर 4 जीत मिली है।तटस्थ मैदानों पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। 3 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 1 मैच इंग्लैंड ने जीता है।


ये भी पढ़ें
Champions Trophy : भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI से नाराज PCB