Champions Trophy : भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI से नाराज PCB
Champions Trophy Indian Jersey : 19 फरवरी से खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जैसे तैसे हाइब्रिड मॉडल पर भारत और पाकिस्तान राजी हुआ था राजी हुआ था लेकिन शुरू होने से पहले एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा जिस से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी चिढ़े हुए हैं और वे इस बात से भी चिढ़े हुए हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा गया।
जब भी कोई टूर्नामेंट होता है तो सभी टीम की जर्सी पर लोगो के नीच होस्ट नेशन का नाम लिखा जाता है जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज और USA का नाम लिखा गया था लेकिन टीम इंडिया अपनी जर्सी पर पाकिस्तान नाम नहीं लिखवाना चाहता है। हाइब्रिड मॉडल पर सहमति के बाद भारत के सभी मैच UAE में देखे जाएंगे लेकिन ऑफिसियल होस्ट चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान ही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI क्रिकेट में राजनीति ला रहा है। राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और पाकिस्तान अब केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही आमने सामने होते हैं।
IANS न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पीसीबी अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया। अब ऐसी खबरें हैं कि वे उनकी जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं छपवाना चाहते।"। हमारा मानना है कि ICC ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा।"
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च को समाप्त होगी। 15 मैच तीन वेन्यू - कराची, लाहौर और रावलपिंडी पर खेले जाएंगे। भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा।