• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Decision on Sam playing for Champions Trophy soon, PCB expects him to play against India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:48 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सैम के खेलने पर फैसला जल्द, PCB को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सैम के खेलने पर फैसला जल्द, PCB को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद - Decision on Sam playing for Champions Trophy soon, PCB expects him to play against India
Champions Trophy Saim Ayub Injury Update :  पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिए लंदन के आर्थोपीडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है लेकिन एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। सईम को लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है।
 
सईम के करीबी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे तो चयनकर्ता और PCB जोखिम उठाने को तैयार हैं।’’
 
पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक मिलेगी लेकिन प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है। (भाषा)


ये भी पढ़ें
मार्क चैपमैन 81, पूरी टीम 48, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 140 रन से हराया