• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan batter Saim Ayub out of cricket for six weeks due to ankle injury
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (15:38 IST)

पाकिस्तान के बल्लेबाज साइम अयूब टखने की चोट के कारण 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर

पाकिस्तान के बल्लेबाज साइम अयूब टखने की चोट के कारण 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर - Pakistan batter Saim Ayub out of cricket for six weeks due to ankle injury
Saim Ayub SA vs PAK : पाकिस्तान के सभी प्रारूपों के युवा सलामी बल्लेबाज साइम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान टखने की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए।
 
इस चोट के कारण वह अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो सकते हैं।
 
वह केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को कहा कि उनका एमआरआई और अन्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने साइम को छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है।
 
 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय साइम के टखने में चोट लग गई थी।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके दाहिने टखने में फ्रैक्चर है जिसे ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।’’
 
इस चोट के कारण वह इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पायेंगे।


साइम की जगह टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और वनडे में फखर जमां की वापसी हो सकती है।
 
बाएं हाथ के इस 22 साल के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इन दौरों पर उन्होंने तीन शतक शतक जडे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या बुमराह दूसरी पारी में नहीं करेंगे गेंदबाजी? प्रसिद्ध कृष्णा ने दी बड़ी अपडेट