• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Johnny Bairstow to get chance in 100th test despite lean patch
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (20:14 IST)

खराब फॉर्म के बावजूद भी जॉनी बेयरेस्टो को 100वां टेस्ट खिलाने पर तुली इंग्लैंड

बेयरेस्टो को बाहर करने को तैयार नहीं इंग्लैंड, बुरी तरह रहे हैं फ्लॉप

Johnny Bairstow
रांची में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट भविष्य खतरे में है लेकिन इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को यकीन है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने सौवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।बेयरस्टो ने अभी तक भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में कोई योगदान नहीं दिया है। उनका आठ पारियों में सर्वोच्च स्कोर 38 रन रहा है। इंग्लैंड यह श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है।

मैकुलम ने बेयरस्टो के सौवे मैच के बारे में इंग्लिश मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ यह उसके लिये जज्बाती होगा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ सभी को जॉनी की कहानी पता है । वह काफी भावुक है और बड़ी उपलब्धियां उसके लिये काफी मायने रखती हैं। इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरा दिखा और लगता है कि बड़ी पारी दूर नहीं है।’’

रॉबिनसन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इस टेस्ट मैच के बाद लगता है कि हमें जल्दी ही ओली रॉबिनसन का बेहतर रूप देखने को मिलेगा ।वह भी अपने प्रदर्शन से मायूस है।’’रॉबिनसन पहली पारी के 12 ओवरों में विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई।मैकुलम ने स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हार्टली की तारीफ की जिन्होंने पहले 4 टेस्ट में 32 विकेट ले लिये हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में होंगे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच, जानें कहां खेलेगी मध्यप्रदेश