शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Johnny Bairstow saves England from an embrassing situation against WI
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (17:24 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर जॉनी बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर जॉनी बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला - Johnny Bairstow saves England from an embrassing situation against WI
सेंट जोंस: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (109) के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन मंगलवार को 86 ओवर में छह विकेट पर 268 रन बना लिए।

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उसके बल्लेबाज इस फैसले को सही साबित करने में विफल रहे। शीर्ष क्रम से लेकर मध्य क्रम तक कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज केमार रोच, जेडन सील्स और जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका। 12 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेटों की झड़ी लगती रही। इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट सहित 48 के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया। डेनियल लॉरेंस तीन चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 20 और रूट तीन चौकों के सहारे 14 गेंदों पर 13 रन बना कर आउट हुए। जैक क्राली और एलेक्स लीस ने क्रमश: आठ और चार रन बनाए।


फिर हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए और विकेट को बचाते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई थी कि युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने गोली की गति से डाली गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। वह चार चाैकों की मदद से 95 गेंदों पर 36 रन बना कर आउट हुए।
बेयरस्टो हालांकि दूसरे छोर पर टिके रहे और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। इस बीच फोक्स भी आठ चौकों के सहारे 87 गेंदों पर 42 रन बना कर आउट हो गए, लेकिन बेयरस्टो की एकाग्रता फिर भी नहीं टूटी। वह एक छोर पर लगेे रहे और रन बनाते रहे। पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले उन्होंने अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया।

वह फिलहाल 17 चौकों की मदद से 216 गेंदों में 109 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रिस वोक्स क्रीज पर मौजूद हैं, जिन्होंने तीन चौकों के सहारे 51 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं। वेस्ट इंडीज की तरफ से रोच, सील्स और होल्डर ने घातक गेंदबाजी की। तीनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मांकडिंग को अब जाना जाएगा रन आउट के रूप में , कैच आउट पर भी बदला यह नियम