मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jan Nicol Loftie Eaton scores fastest hundred in men's T20I history
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (17:38 IST)

नामीबिया के Loftie Eaton ने जड़ा T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक

Loftie Eaton ने सिर्फ 33 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

नामीबिया के Loftie Eaton ने जड़ा T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक - Jan Nicol Loftie Eaton scores fastest hundred in men's T20I history
Jan Nicol Loftie Eaton fastest hundred T20I Hindi News : नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ

33 गेंद में शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। मध्य क्रम के बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशाल मल्ला  (Kushal Malla) के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों (Asian Games) के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी जब उनकी टीम ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।
 
लॉफ्टी-ईटन (Loftie Eaton) ने सिर्फ 33 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए। बाइस साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।

लॉफ्टी-ईटन के अलावा सलामी बल्लेबाज मलान क्रूगर ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली जिससे नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए।नेपाल की टीम इसके जवाब में 19वें ओवर में 186 रन पर सिमट गई। दीपेंद्र सिंह ऐरी (48) नेपाल की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। 
 
नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमैन ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम नीदरलैंड है।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
हॉकी इंडिया में भूचाल, तनख्वाह नहीं मिलने पर CEO का इस्तीफा