IPL में सूर्यकुमार, ईशान और तेवतिया की मेहनत लाई रंग, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को भारत की 19 सदस्यीय टीम में चुना गया। मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद यादव को आखिरकार टीम में चुन लिया गया।
मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले किशन सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और उन्हें इसका पुरस्कार मिला। वह ऋषभ पंत के साथ टीम में दूसरे विकेटकीपर होंगे। ईशान किशन के लिए तो यह संयोग की बात है। आज ही विजय हजारे टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 94 गेंदो में 173 रन बना डाले।
झारखंड की टीम खेलने वाले किशन ने यह पारी मध्यप्रदेश के खिलाफ खेली। इस पारी में ईशान किशन ने 11 छक्के और 19 चौके जड़े। इसका इनाम उन्हें बहुत जल्द मिल गया। हालांकि आईपीएल 2020 में भी वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर थे और 14 मैचों में 57 की औसत से उन्होने 516 रन बनाए थे।
इस फहरिस्त में सातवें स्थान में थे मुंबई इंडियन्स के ही ईशान के टीम सदस्य। सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। उन्होंने अपने बल्ले से कई अहम मौके पर मुंबई की जीत सुनिश्चित की थी। सूर्यकुमार एक फिनिशर की भूमिका में आईपीएल 2020 में उभरे।
हरियाणा के तेवतिया भी आईपीएल में यादगार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे। राजस्थान के खिलाड़ी राहुल तेवतिया पंजाब से होने वाले एकमात्र मैच के लिए जाने गए। वेस्टइंडीज के शेलडन कॉट्रेल के उनके 5 छक्कों को कौन भूल सकता है। कुल 14 मैचों में 42 की औसत से उन्होंने 255 रन बनाे। गेंदबाजी में भी तेवतिया ने खासा कमाल दिखाया और इतने ही मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए।
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।टी20 श्रृंखला 12 मार्च से अहमदाबाद में खेली जायेगी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम में वापसी की है। भुवनेश्वर को आईपीएल के दौरान चोट लगने से टूर्नामेंट से बीच में ही हटना पड़ा था। तेज गेंदबाज टी नटराजन ने टी-20 टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से चूक गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली है और अब उनके पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा।(भाषा)
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर।