शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Royal Challengers Bangalore, KKR
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (22:44 IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ छुपा रूस्तम होगा केकेआर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ छुपा रूस्तम होगा केकेआर - IPL-11, Royal Challengers Bangalore, KKR
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को रविवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले शुरुआत आईपीएल मुकाबले में प्रबल दावेदार करार किया।


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि बेंगलूर की टीम खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। कैटिच ने आईपीएल के अपने शुरुआती मैच के बारे में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हम इसमें छुपे रूस्तम के तौर पर होंगे क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम इसमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में शामिल है। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं ताकि लोगों को गलत साबित कर सकें।

उन्होंने भारतीय कप्तान को यहां 2017 में शून्य पर आउट करने की बात को याद करते हुए कहा, ‘हम आईपीएल में शानदार शुरुआत करने पर निगाह लगाए हैं। हम मैदान पर खेलने के लिए बेताब हैं। उम्मीद है कि हम पिछले साल की तरह उन्हें (कोहली) स्लिप में कैच आउट करने में सफल रहेंगे।' (भाषा)