मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Ricky Ponting, Delhi Daredevils
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (22:26 IST)

रिकी पोंटिंग को आईपीएल में डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन की चिंता नहीं

रिकी पोंटिंग को आईपीएल में डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन की चिंता नहीं - IPL-11, Ricky Ponting, Delhi Daredevils
नई दिल्ली। रिकी पोंटिंग को दिल्ली डेयरडेविल्स के आईपीएल के 10 चरण के खराब रिकॉर्ड की चिंता नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि खिलाड़ियों के नए ग्रुप में इस सत्र में पहला खिताब जीतने की कूव्वत है। दिल्ली की टीम अपने पहले तीन चरण में दो बार सेमीफाइनल में पहुंची थी और इसके बाद 2012 सत्र के दौरान केवल एक बार ही प्ले आफ तक जगह बना सकी।


मुख्य कोच नियुक्त जाने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए पोंटिंग ने अपनी टीम से मनोरंजक क्रिकेट खेलने का वादा किया। ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप खिताब दिलाने वाले43 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में भी सफलता का स्वाद चखा जिसमें वह बतौर खिलाड़ी 2013 में और कोच के तौर पर मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत का हिस्सा थे।

पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने टीम प्रबंधन को इसके बारे में बताया था। मैं बीते समय की चिंता नहीं करता। हमारे पास अब नए खिलाड़ी हैं, जिनमें आईपीएल जीतने की काबिलियत है। यह मेरा, प्रबंधन और खिलाड़ियों का काम है कि हम सर्वश्रेष्ठ करें। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लड़के पूरी तरह से तैयार होंगे और अगर वे मैदान पर योजना का कार्यान्वयन बेहतरीन ढंग से करते हैं तो खिताब नहीं जीतने का कोई कारण नहीं दिखता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ छुपा रूस्तम होगा केकेआर