रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, inaugural ceremony, Mumbai, Hrithik Roshan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (20:40 IST)

आईपीएल-11 के उद्घाटन में ऋतिक, वरुण और प्रभुदेवा का जलवा

आईपीएल-11 के उद्घाटन में ऋतिक, वरुण और प्रभुदेवा का जलवा - IPL-11, inaugural ceremony, Mumbai, Hrithik Roshan
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन, युवा दिलों की नई धड़कन वरुण धवन और डांसिंग के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले प्रभुदेवा शनिवार को आईपीएल 11 के उद्घाटन समारोह में जलवा बिखेरेंगे। आईपीएल की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी।


आईपीएल 11 की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले से होने जा रही है लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों को बॉलीवुड धुनों पर गीत, संगीत और ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा।

उद्घाटन समारोह शाम 6:15 बजे से शुरू होगा जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट का दिलचस्प संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगले लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के धूम धड़ाके की शुरुआत हो जाएगी। समारोह के डांस फ्लोर को ऋतिक रोशन, वरुण धवन और प्रभुदेवा थिरका देंगे।

इनके साथ मीका सिंह के हिट गीतों की स्वर लहरी गूंजेगी। समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी जैकलीन फर्नांडीज और तमन्ना भाटिया। इन्हें सहयोग देने के लिए 100 से ज्यादा कलाकार मौजूद रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभय प्रशाल में मनाया गया 'विश्व टेबल टेनिस' दिवस