रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. टीम इंडिया को झटका, चोटिल शिखर धवन न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से बाहर
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (15:43 IST)

टीम इंडिया को झटका, चोटिल शिखर धवन न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से बाहर

Shikhar Dhawan | टीम इंडिया को झटका, चोटिल शिखर धवन न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से बाहर
नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हां, वे टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। जल्दी ही उनके विकल्प की घोषणा की जाएगी।

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने भी नहीं उतरे थे। उनका एक्सरे कराया गया था। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। धवन ऑस्ट्रेलियाई पारी में पूरे समय क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।

इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था। वे पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई श्रृंखला के पहले 2 मैचों में उन्होंने 96 और 74 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में