• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team celebrates Chandrayan landing on Moon ahead of Third T20I
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (12:41 IST)

आयरलैंड में टीम इंडिया ने तालियां बजाकर मनाया चंद्रयान की लैंडिंग का जश्न (Video)

आयरलैंड में टीम इंडिया ने तालियां बजाकर मनाया चंद्रयान की लैंडिंग का जश्न (Video) - Indian team celebrates Chandrayan landing on Moon ahead of Third T20I
INDvsIREआयरलैंड में तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने तालियां बजाकर चंद्रयान की लैंडिंग का जश्न मनाया। चांद पर चंद्रयान की लैंडिंग के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो अपलोड किया।Chandrayan

BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से कुछ घंटे पहले टीवी पर ‘चंद्रयान-3’ के लैंडर मॉड्यूल के सॉफ्ट लैंडिंग के अपडेट देखते हुए जश्न मनाती दिखी।

बीसीसीआई ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘डबलिन से इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। भारत के विक्रम लैंडर ने जिस क्षण चंदमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह को सफलतापूर्वक छुआ। ’’

भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश तथा चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाले चार देशों में शामिल हो गया है।

वीडियो में जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवि विश्नोई के साथ टीम मैनेजमैंट का स्टाफ तालियां बजाता दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि भारतीय टीम आयरलैंड में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने गई है और 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है।

भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को यहां तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।भारत ने इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए भारत ने वर्षा से प्रभावित पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर दो रन जबकि दूसरा मैच 33 रन से जीता था।बारिश के कारण अंतिम टी20 में टॉस भी नहीं हो सका। कई बार निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से तीन घंटे बाद इसे रद्द करने का फैसला किया।

यह श्रृंखला चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही। दोनों ने दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए। इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एकदिवसीय एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी।

पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

बुमराह की अगुआई में खेल रहे युवा खिलाड़ियों को इस श्रृंखला से अगले महीने चीन में होने वाले एशिया कप की तैयारी का मौका मिला जहां भारत अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं।

चीन में टीम की अगुआई करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे पर अधिकतर समय बाहर बैठने के बाद लगातार दो मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने रविवार को भारत की 33 रन की जीत के दौरान अर्धशतक जड़ा।इस श्रृंखला को हालांकि आईपीएल सनसनी रिंकू सिंह के पदार्पण के लिए भी याद किया जाएगा जो अपनी एकमात्र पारी में प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।

एकदिवसीय प्रारूप में लोकेश राहुल के बैकअप माने जा रहे संजू सैमसन ने भी दूसरे टी20 में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना कम है।शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया।