मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian fans feels five wicket victory against Windies calls for introspection rather than celebration
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (16:04 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट की जीत में भी इस कारण नाराज हुए टीम इंडिया के फैंस

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट की जीत में भी इस कारण नाराज हुए टीम इंडिया के फैंस - Indian fans feels five wicket victory against Windies calls for introspection rather than celebration
INDvsWI कुलदीप यादव (6/4) और रवींद्र जडेजा (37/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (52) के अर्द्धशतक के दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से मात दी।

वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल किया। गेंदबाजी में भारत जितना अव्वल था बल्लेबाजी में ईशान किशन को छोड़कर उतना ही फिसड्डी साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा ने 115 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिये युवा और निचले क्रम के बल्लेबाजों को उतारने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (सात) इस मौका का फायदा नहीं उठा सके, लेकिन किशन शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रहे।

किशन ने पावरप्ले में सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय पारी को संभाला। पावरप्ले के फौरन बाद सूर्यकुमार (25 गेंद, 19 रन) पवेलियन लौट गये। पांड्या पांच रन के स्कोर पर रनआउट हुए और कुछ देर के लिये स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।

वेस्ट इंडीज ने भारत के विरुद्ध चार स्पिनरों का इस्तेमाल किया। किशन ने इस चुनौती का बखूबी सामना किया। उन्होंने पांड्या के आउट होते ही यानिक कारियाह को छक्का जड़ा और कुछ देर बाद दो रन लेकर 44 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया।

किशन 45 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 52 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि इस समय तक भारत लक्ष्य के करीब पहुंच चुका था। भारत ने लक्ष्य हासिल करने से पहले ठाकुर का विकेट गंवाया, लेकिन जडेजा (16 नाबाद) और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित (12 नाबाद) भारत की विजय होने तक पिच पर खड़े रहे। हालांकि क्रिकेट फैंस का मानना है कि जो टीम वनडे विश्वकप क्वालिफाय भी नहीं कर पाई उस टीम के खिलाफ 5 विकेट खोकर जीतने में खुश होने वाली बात नहीं है।
ये भी पढ़ें
पिछले साल मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बैठा दिया था कुलदीप को, अब गेंदबाज ने यह कहा