गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav turn pushes windies towards etching few unwanted records
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (15:21 IST)

कुलदीप के कहर के सामने पस्त हुई इंडीज बने कैरिबियाई टीम के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड

कुलदीप के कहर के सामने पस्त हुई इंडीज बने कैरिबियाई टीम के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड - Kuldeep Yadav turn pushes windies towards etching few unwanted records
INDvsWI कुलदीप यादव (6/4) और रवींद्र जडेजा (37/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को वेस्ट इंडीज को 114 रन पर ऑलआउट कर दिया।भारत यह मैच 5 विकेटों से जीतने में सफल रहा।

यह एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है, जबकि इसके पहले भारतीय टीम ने ही विंडीज को तिरुवनंतपुरम में 2018 में 104 रन पर ऑलआउट किया था। यह 23 ओवर में ऑलआउट हुई कैरिबियाई टीम की दूसरी सबसे छोटी पारी भी है। इससे पहले वह 2011 में बंगलादेश के विरुद्ध 22 ओवर में ऑलआउट हुई थी।
मेज़बान टीम की ओर से शाई होप ने 45 गेंद पर सर्वाधिक 43 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। हाल ही में विश्व कप की दौड़ से बाहर होने वाली विंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और काइल मेयर्स (दो) के रूप में वेस्ट इंडीज का पहला विकेट मात्र सात रन पर गिरा दिया। युवा बल्लेबाज एलिक अथानेज़ और ब्रैंडन किंग ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला, लेकिन दोनों ही पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौट गये।

अथानेज़ 18 गेंद पर 22 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में मुकेश कुमार का पहला विकेट बने, जबकि किंग (23 गेंद, 17 रन) को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। वेस्ट इंडीज के तीन विकेट 45 रन पर गिरने के बाद पारी संभालने की जिम्मेदारी होप और शिमरन हेटमायर की अनुभवी जोड़ी पर आ गयी।

दोनों बल्लेबाजों ने आपस में सात ओवर बल्लेबाजी कर 43 रन जोड़े, हालांकि भारतीय स्पिनरों के आते ही विंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गयी। जडेजा ने हेटमायर को बोल्ड करके अपना खाता खोला, जबकि अपने अगले तीन ओवरों में उन्होंने रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन लौटाया।

पारी के 19वें ओवर में पहली बार गेंद मिलने के बाद कुलदीप ने विंडीज को 23 ओवर में ऑलआउट कर दिया। कुलदीप ने तीन ओवर में छह रन देकर डॉमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया और जेडेन सील्स को आउट करने के अलावा होप का बहुमूल्य विकेट भी निकाला। जडेजा ने छह ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या, ठाकुर और मुकेश को एक-एक सफलता हासिल हुई।