शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricketer R Ashwin made a big statement about the corona epidemic
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:07 IST)

भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कोरोना महामारी को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कोरोना महामारी को लेकर दिया बड़ा बयान - Indian cricketer R Ashwin made a big statement about the corona epidemic
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि कोविड-19 के कारण देश में पूर्व बंद होना संभवत: प्रकृति का यह याद दिलाने का तरीका है कि कई बार खिलाड़ी खेल को बहुत गंभीरता से ले लेते हैं जबकि जिंदगी में उससे भी कई महत्वपूर्ण चीजें हैं। अश्विन ने कहा कि इस देश या उस देश पर दोष मढ़ने के बजाय समाधान ढूंढने का वक्त है।
 
अभी इसका समाधान सामाजिक दूरी और संयम लग रहा है। उम्मीद है कि विज्ञान जल्द इसका समाधान ढूंढेगा। उन्होंने कहा कि इस सबमें में एक सबक भी है। हम खेल को बेहद गंभीरता से लेते हैं। खेल से भी बड़ी कई चीजें है जो इसमें बाधा डाल सकती हैं। 
 
आपको बता दे कि भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 2 दिनों में कोरोना के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में कोरोना के 560 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर है कि अब तक 46 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में सेवा का संकल्प, जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट