सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wriddhiman Saha taught new skills of wicketkeeping to Rishabh Pant
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (20:49 IST)

रिद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत को सिखाए विकेटकीपिंग के नए गुर

रिद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत को सिखाए विकेटकीपिंग के नए गुर - Wriddhiman Saha taught new skills of wicketkeeping to Rishabh Pant
टीम इंडिया के 2 विकेटकीपरों रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत के बीच प्रतिस्पर्धा मानी जाती है, क्योंकि आमतौर पर एक के कारण दूसरे को अंतिम-11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।

इन सभी बातों से परे रह कर रिद्धिमान साहा ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को हमेशा विकेट के पीछे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है और साथ ही इसमें उनकी मदद करते रहे हैं।

इस समय दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में गिने जाने वाले साहा ने कहा है कि वह इस युवा खिलाड़ी को विकेटकीपिंग में सुधार करने को लेकर बातें बताते रहते हैं। 
साहा ने साथ ही कहा है कि दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। साहा को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दिन-रात टेस्ट मैच में उंगली में चोट लग गई थी।

वह हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे थे, लेकिन अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे। साहा ने कहा, 'हम आपस में मस्ती करते रहते हैं। हम एक साथ अभ्यास करते हैं और खेल के बारे में लगातार बात करते रहते हैं। वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। हमने साथ मिलकर कुछ चीजों पर बात की है।' 

रिद्धिमान साहा ने कहा, 'मैंने पंत को कुछ चीजें बताई हैं, जिनपर वो अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करेंगे। वह अभ्यास में उनकी कोशिश करेंगे। ऐसा नहीं है कि वह एक दिन इन चीजों पर काम करेंगे और वह काम करने लगेंगीं। उन्हें लगेगा कि यह चीजें उनके लिए बेहतर हैं तो वह कोशिश करेंगे ट्रेनिंग में उनका अभ्यास करेंगे।'

साहा ने आगे बताते हुए कहा, 'यह टिप्स नहीं है यह एक तरह से खेल पर की गई चर्चा है। मैंने उन्हें वो बातें बताई हैं जो मैं फॉलो करता हूं और इससे मेरा काम आसान होता है। मैंने उनसे कहा कि आप भी यह आजमा सकते हैं, देखते हैं काम करती हैं या नहीं। हम आपस में चचार् जरूर करते हैं।' 

भारतीय टेस्ट टीम का अगला दौरा इसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का होगा और तब तक साहा 36 साल के हो चुके होंगे। न्यूजीलैंड सीरीज में अंतिम-11 में न चुने जाने पर उनसे जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए यह उम्मीद लाजमी है कि वह अगली सीरीज में चुना जाए। 

साहा ने कहा, 'हम सभी भारत के लिए खेलते हैं। टीम सर्वश्रेष्ठ संयोजन को ध्यान में रखकर किया जाता है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। मैंने अंतिम सीरीज खेली थी, पंत ने नहीं। न्यूजीलैंड में वो खेले मैं नहीं खेला। निजी तौर पर हम सभी उम्मीद करते हैं कि खेलेंगे, लेकिन पहले टीम आती है।'
ये भी पढ़ें
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से स्टेन बाहर, हेंडरिक्स शामिल