शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket star Rohit Sharma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (19:46 IST)

फुटबॉलरों की हेयर स्टाइल कॉपी करते हैं टीम इंडिया के ये 3 सितारे

फुटबॉलरों की हेयर स्टाइल कॉपी करते हैं टीम इंडिया के ये 3 सितारे - Indian cricket star  Rohit Sharma
मुंबई। कई भारतीय क्रिकेट स्टार हैं, जिनका क्रिकेट के बाद पहला पसंदीदा गेम फुटबॉल हैं। यही कारण है कि कई नामी सितारे फुटबॉल स्टार के फैन हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद स्वीकार किया है कि वे जिनेडिन जिडान के प्रशंसक हैं। रोहित ने यह भी कहा कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयर स्टाइल के मामले में फुटबॉलरों को कॉपी करते हैं।
 
गुरुवार को ही रोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है। वह ला लिगा के इतिहास में पहले गैर फुटबॉलर है, जिन्हें ब्रांड दूत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबॉल के शौकीन है। वे फुटबॉलरों की हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं। 
उनके पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिडान और रीयाल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रीयाल मैड्रिड चैम्पियंस ट्रॉफी जीते। फीफा विश्व कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है।
 
रोहित ने कहा कि मैं ये सब इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं ला लिगा से जुड़ा हूं। असल में मुझे जिनेडिन जिडान के खेल ने काफी प्रभावित किया है और मैं उन्हें ही देखकर फुटबॉल का शौकिन बना। मैं स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ियों के कौशल का मुरीद हूं।
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी टीम का ज्लाटन इब्राहिमोविच ईशांत शर्मा है। एम एस धोनी नंबर एक फुटबॉलर हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबॉल ने काफी तरक्की की है। बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबॉलरों को मंच दिया है, जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें
KL Rahul ने मचाया धमाल, अब नहीं सता रहा है डर