• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England second ODI in cuttack stops midway as flood light goes off
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (19:35 IST)

BCCI हुई शर्मसार, INDvsENG के दूसरे वनडे में बंद हुई फ्लडलाइट

फ्लडलाइट की खराबी से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में हुआ 35 मिनट का विलंब

BCCI हुई शर्मसार, INDvsENG के दूसरे वनडे में बंद हुई फ्लडलाइट - India vs England second ODI in cuttack stops midway as flood light goes off
बीसीसीआई के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात यह रही कि रविवार को यहां बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फ्लडलाइट की खराबी के कारण खेल लगभग 35 मिनट तक रोकना पड़ा। जब फ्लडलाइट खराब हुई तब मेजबान टीम ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाये 48 रन बना लिए थे।

भारत अच्छी स्थिति में था लेकिन ‘क्लॉक टॉवर’ के पास लगी आठ फ्लडलाइट में से एक फेल हो गई जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह समस्या सबसे पहले शाम करीब सवा छह बजे सामने आई, जब कुछ फ्लडलाइट कुछ देर के लिए बंद हो गई। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद गेंदबाजी करने वाले थे, यह शुरू हो गई।

पर कुछ देर बाद लाइट पूरी तरह से बंद हो गई जिससे खिलाड़ी निराश हो गए।


एक अधिकारी ने कहा, ‘‘फ्लडलाइट के साथ जुड़ा जनरेटर खराब हो गया था इसलिए ‘क्लॉक टॉवर’ के पीछे वाले स्टैंड पर लाइटें बंद हो गई थीं। हमने बैक-अप जनरेटर चालू किया। एक जनरेटर से दूसरे जनरेटर में कनेक्शन बदलने में समय लगा, जिससे देरी हुई। ’’

कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और 18 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे थे। (भाषा)