• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli returns in second ODI against England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (13:40 IST)

विराट वापसी पर बाहर बैठा यह युवा, इंग्लैंड ने करे 3 बदलाव

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

विराट वापसी पर बाहर बैठा यह युवा, इंग्लैंड ने करे 3 बदलाव - Virat Kohli returns in second ODI against England
INDvsENG इंग्लैंड रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बटलर ने कहा कि पिच सूखी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आज के मैच के लिए टीम में तीन बदलाव हैं। गस एटकिंसन, मार्क वुड और जेमी ओवर्टन की टीम में वापसी हुई है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम आज भी पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन करने उतरेगी, नागपुर में अय्यर और गिल दोनों के प्रदर्शन की रोहित ने तारीफ की। रोहित ने कहा कि यह काली मिट्टी की पिच है, उन्हें यह नहीं पता कि पिच में गति कितनी है लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है। विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती आज खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड : फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद।