शेफाली वर्मा ने बताया WPL ने किस तरह पारी को संवारना सिखाया
Shafali Verma WPL : दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से उन्हें अपनी पारी संवारने का तरीका सीखने में मदद मिली और यह लीग खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का अवसर प्रदान करती है।
वर्मा दिल्ली कैपिटल्स की महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्होंने पिछले दो डब्ल्यूपीएल में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वर्मा ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, डब्ल्यूपीएल में खिलाड़ियों को अच्छी संख्या में मैच खेलने को मिलते हैं। आपको इस लीग में अपने खेल में यहां-वहां छोटे-छोटे बदलाव करने के कुछ बहुत अच्छे मौके मिलते हैं।
उन्होंने कहा, व्यक्तिगत रूप से, मैंने डब्ल्यूपीएल का हिस्सा रहते हुए सीखा है कि अपनी पारी कैसे संवारनी है।
वर्मा ने कहा कि डब्ल्यूपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा,, विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव हम सभी के लिए एक अलग सीख है। एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है मैदान के अंदर और बाहर उनका खुद को शांत रखने का तरीका। यह एक ऐसी सीख है जो मुझे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मिली है। (भाषा)