गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to tour South Africa for a four match T20 series in November
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2024 (15:38 IST)

भारत नवंबर में 4 मैचों की T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा

भारत नवंबर में 4 मैचों की T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा - India to tour South Africa for a four match T20 series in November
India Tour of South Africa : भारत इस साल नवंबर में चार मैच की संक्षिप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (CSA) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार, 21 जून को संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की।
 
सीएसए द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्रृंखला आठ नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी। इसके बाद 10 नवंबर को गक्बेरहा, 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में मैच खेले जाएंगे।
सीएसए चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है। मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी। ’’
 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है जिस पर दोनों देशों को गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय प्रशसंकों का दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है। ’’
 
भारत के इस संक्षिप्त दौरे को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी घरेलू श्रृंखला और बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया के दौरे के बीच में जगह दी गयी है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
Indian Football : अगले 48 घंटों में बर्खास्त किए गए कोच स्टिमक की टिप्पणियों का जवाब देगा AIFF