गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. England wins toss and elects to fiel against South Africa
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2024 (21:41 IST)

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - England wins toss and elects to fiel against South Africa
ENGvsSA इंग्लैंड ने शुक्रवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप दो के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद बटलर ने अपने फैसले पर कहा कि वह शुरुआत में नमी का लाभ उठाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है शम्सी की जगह बार्टमैन की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

इंग्लैंड : जॉस बटलर (विकेटकीपर/ कप्तान), फिल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हाइनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टे और ऑटनील बार्टमैन।
ये भी पढ़ें
ENG vs SA क्विंटन की पारी के बावजूद सिर्फ 164 रनों तक पहुंच पाई दक्षिण अफ्रीका