रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to participate in Hong Kong Cricket Sixes, 5 overs match, know everything about it
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:21 IST)

Hong Kong Cricket Sixes में हिस्सा लेगा भारत, 5-5 ओवर का होगा खेल, जानें सारे नियम

Rohit Kohli
Hong Kong Cricket Sixes Rules : क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज का नया एडिशन खेला जाएगा जिसमे भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी, इसकी जानकारी Cricket Hong Kong ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर दी, यह टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान सहित 12 टीमें भाग लेंगी। भाग लेने वाली अन्य टीमों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।


हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज़ टूर्नामेंट पहली बार 1992 में आयोजित किया गया था लेकिन फंड की कमी की वजह से 2017 संस्करण के बाद बंद हो गया था। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है।

यह टूर्नामेंट दुनिया भर के बड़े खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है और इसमें सिर्फ 5 ओवर फेंके जाते हैं, एक टीम में सिर्फ 6 ही खिलाड़ी खेलते हैं। ऐसे नियम इस खेल को और भी मजेदार बनाते हैं और प्लेयर्स भी इसका लुत्फ़ उठाते हुए इसे एन्जॉय करते हुए खेलते हैं। आइए हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज टूर्नामेंट के और भी मजेदार नियम जानते हैं 
 
  • मैच 6 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं और हर मैच में 5 ओवर होते हैं। हालांकि, फाइनल मैच में हर टीम 5 ओवर फेंकेगी जिसमें 8 गेंदें होंगी, जो सामान्य मैचों में 6 से अधिक है।
  • विकेटकीपर को छोड़कर, सभी 5 खिलाड़ियों को एक ओवर फेंकना होगा जबकि वाइड और नो-बॉल के दो रन मिलेंगे।
  • अगर 5 ओवर खत्म होने से पहले 5 विकेट गिर जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा और पांचवां बल्लेबाज सिर्फ रनर के रूप में खेलेगा। जो बल्लेबाज नॉट आउट है उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा और उसके गिरते ही पारी समाप्त हो जाएगी।
  • बल्लेबाजों को 31 रन के बाद रिटायर होना होगा, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने के बाद वो वापस आ सकता है।
 
हांगकांग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में सबसे सफल टीमें
England 5 (1993, 1994, 2003, 2004, 2008)
South Africa 5 (1995, 2006, 2009, 2012, 2017)
Pakistan 4 (1997, 2001, 2002, 2011)
Sri Lanka 1 (2007)
Australia 1 (2010)
West Indies  1 (1996)
India
1 (2005)

 

ये भी पढ़ें
मेरे नाम की ताकत से चुनाव जीती विनेश फोगाट, बृजभूषण सिंह ने कसा तंज (Video)