सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa Centurion Park Cricket Test
Written By
Last Updated :सेंचुरियन , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (22:08 IST)

सेंचुरियन टेस्ट : अश्विन और पांड्या ने कराई वापसी

सेंचुरियन टेस्ट : अश्विन और पांड्या ने कराई वापसी - India South Africa Centurion Park Cricket Test
सेंचुरियन। भारतीय टीम के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम चयन को लेकर उठे सवालों के बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दो रन आउट कर भारत की मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन शनिवार को वापसी करा दी।


दक्षिण अफ्रीका चायकाल तक 2 विकेट पर 182 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन दिन की समाप्ति पर उसका स्कोर छ: विकेट पर 269 रन हो चुका था। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर एडन मार्करम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 रन बनाए। भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट और आखिरी सत्र में चार विकेट लिए। अश्विन ने विदेशी जमीन पर पहली बार खुद को साबित करते हुए 31ओवर की मैराथन गेंदबाजी में 90 रन देकर डीन एल्गर, एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए जबकि पांड्या ने अमला और वेर्नोन फिलेंडर को रन आउट किया।

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किए गए इशांत शर्मा ने एबी डी'विलियर्स को बोल्ड किया। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान फाफ डू प्लेसिस 25 रन और केशव महाराज 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। एल्गर का विकेट गिरने के बाद मार्करम ने अमला के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। मार्करम अपने पांच टेस्टों के करियर में चौथी बार नाइंटीज में पहुंचे और दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। अश्विन को दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला।

दूसरे छोर से गेंदबाज रन निकालते रहे और दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव नहीं बन पाया। चायकाल के बाद खेल में नाटकीय परिवर्तन आया। दो सत्र में संघर्ष कर रहे इशांत ने भारत को तीसरी सफलता दिला दी। डी'विलियर्स ने इशांत की गेंद को स्टंप्स पर खेल दिया। डी'विलियर्स 48 गेंदों पर 20 रन ही बना सके। पांड्या ने अमला को रन आउट कर दिया। अमला ने 153 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। अश्विन ने पहली ही गेंद पर डी कॉक को निपटा दिया। फिलेंडर को पांड्या ने रन आउट कर भारत को छठी सफलता दिला दी। 

इससे पहले भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए। ओपनर शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम को टीम में शामिल किया गया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह लुंगी एनगिदी को टीम में शामिल किया जिन्होंने इस मैच से अपना टेस्ट पदार्पण किया। (वार्ता)