शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India posts beyond three hundred in the first ODI against west indies
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जुलाई 2022 (09:15 IST)

पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 पार जाने पर भी निराश होगा भारत

पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 पार जाने पर भी निराश होगा भारत - India posts beyond three hundred in the first ODI against west indies
पोर्ट ऑफ स्पेन: कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (97) मात्र तीन रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और शुरूआती साझेदारियों ने भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को सात विकेट पर 308 रन के मजबूर स्कोर पर पहुंचा दिया।सलामी बल्लेबाजों से बेहतरीन शुरुआत के बाद भी भारत बमुश्किल 300 पार जा पाया। खासकर धवन का विकेट खोने के बाद भारत ने कई विकेट खोए।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अक्षर और दीपक के बड़े शॉट्स के चलते भारतीय टीम जैसे -तैसे 300 का आंकड़ा पार करने में सफल हुई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजे जाने के बाद कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। तेज़ गति से रन बना रहे गिल रन आउट हुए लेकिन धवन ने दूसरा छोर संभाले रखा।
श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने एक बड़े स्कोर की नींव रखी। हालांकि शतक से तीन रन दूर रहते हुए वह आउट हुए और उनके आउट होने के बाद एक सिलसिला शुरू हुआ जहां एक के बाद एक बल्लेबाज़ आउट होते चले गए। वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने और विशेषकर स्पिनरों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की। फ़ील्डरों ने उनका पूरा साथ दिया और बहुत रन बचाए।

पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नज़र आ रही थी लेकिन अंतिम 45 मिनट में उसका रवैया बदला हुआ नज़र आया।शिखर और शुभमन गिल ने भारत को ओपनिंग साझेदारी में 119 रन की शानदार शुरुआत दी। गिल 53 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। शिखर ने फिर श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। शिखर जब अपने शतक से मात्र तीन रन दूर थे की मोती कन्हाई की गेंद पर ब्रुक्स के हाथों कैच आउट हो गए। शिखर ने 99 गेंदों पर 97 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
अय्यर का विकेट शिखर के आउट होने के कुछ देर बाद ही गिर गया। अय्यर ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये। सूर्यकुमार 13 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पांचवां विकेट 252 के स्कोर पर गंवाया।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को 300 के करीब पहुंचाया। 48वां ओवर शुरू होने से पहले तक 52 गेंदों में कोई बॉउंड्री नहीं लगी थी लेकिन 48वें ओवर में हुड्डा और पटेल दोनों ने एक-एक छक्का उड़ाते हुए 20 रन बटोरे। 49वें ओवर में अलजारी जोसफ ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शार्दुल ठाकुर ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए भारत को 308 रन तक पहुंचाया। शार्दुल सात रन पर नाबाद रहे। वेस्ट इंडीज की तरफ से जोसफ और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट लिए।
--