शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Doordarshan Sports & Fancode to broadcast India westindies series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (19:52 IST)

दूरदर्शन के अलावा किसी चैनल पर नहीं दिखेगी भारत-वेस्टइंडीज सीरीज, OTT पर यहां देखें

दूरदर्शन के अलावा किसी चैनल पर नहीं दिखेगी भारत-वेस्टइंडीज सीरीज, OTT पर यहां देखें - Doordarshan Sports & Fancode to broadcast India westindies series
मुंबई: प्रशंसकों के लिये भारत का प्रमुख डिजिटल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन और क्रिकेट वेस्‍ट इंडीज (सीडब्‍ल्‍यूआई) का मीडिया अधिकारधारक फैनकोड 22 जुलाई से 07 अगस्‍त के बीच होने जा रहे बहु-प्रतीक्षित ‘इंडिया टूर ऑफ वेस्‍ट इंडीज’ का एक्सक्लूसिव लाइव-स्‍ट्रीम करने के लिये तत्पर है। इस सीरीज में भारत के प्राइम-टाइम के दौरान तीन वनडे और पांच टी20 खेले जाएंगे। वनडे भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे और टी20 रात 8 बजे से शुरू होंगे।

इस सीरीज को लेकर इंतज़ार करना मुश्किल होने वाला है, क्‍योंकि दोनों टीमें तीन साल के बाद कैरेबियन आइलैण्‍ड के तट पर भिड़ेंगी और दोनों के कप्‍तान नये होंगे। भारत की ओर से वनडे के लिये शिखर धवन, टी20 के लिये रोहित शर्मा और वेस्‍ट इंडीज की ओर से निकोलस पूरन कप्‍तान होंगे। टी20 सीरीज में भारत के धुआंधार बल्‍लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापसी करेंगे। वनडे सीरीज और तीन टी20 को ट्रिनिडाड और टोबैगो तथा सेंट किट्स और नेविस में होस्‍ट किया जाएगा, जबकि अंतिम दो टी20 लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

इस सीरीज के साथ फैनकोड भारत की एक द्विपक्षीय सीरीज को होस्‍ट करने वाला पहला डिजिटल-ओन्‍ली प्‍लेटफॉर्म बनेगा और वह 10 करोड़ खेल प्रेमियों तक पहुंचने की तैयारी में है। इस स्‍वदेशी प्‍लेटफॉर्म ने एक व्‍यापक और सम्मोहक डिजिटल अनुभव विकसित किया है, जो भारत में प्रशंसकों के लिए खेलों को देखने में नयापन लाना चाहता है। खेल से जुड़े विशेषज्ञों की एक व्‍यापक सूची में से अपना कमेंटेटर चुनने के लिये प्रशंसकों की सुविधा से लेकर रियल-टाइम में आंकड़े देते हुए मैच देखने के अनुभव को समृद्ध बनाने वाले इंटरैक्टिव ओवरलेज, स्‍क्रीन को बदले बिना खेल देखते हुए किसी भी मैच या खिलाड़ी से सम्‍बंधित डाटा लेने और मांग के आधार पर कोई भी रिप्‍ले या मुख्‍य अंश चुनने तक की सुविधा सम्मिलित है

हालांकि टीवी पर मैच देखने के शौकीन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर दोनों सीरीज का प्रसारण होगा। इसके अलावा किसी दूसरे निजी चैनल पर यह सीरीज नहीं दिखाई जाएगी।

टूर की पूरी समय-सारणी

दिन और तारीख भारतीय समय मैच जगह

शुक्रवार, 22 जुलाई शाम 7 बजे पहला वनडे क्‍वीन्‍स पार्क ओवल

रविवार, 24 जुलाई शाम 7 बजे दूसरा वनडे क्‍वीन्‍स पार्क ओवल

बुधवार, 27 जुलाई शाम 7 बजे तीसरा वनडे क्‍वीन्‍स पार्क ओवल
शुक्रवार, 29 जुलाई रात 8 बजे पहला टी20 ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी

सोमवार, 01 अगस्‍त रात 8 बजे दूसरा टी20 वार्नर पार्क

मंगलवार, 02 अगस्‍त रात 8 बजे तीसरा टी20 वार्नर पार्क

शनिवार, 06 अगस्‍त रात 8 बजे चौथा टी20 ब्रोवार्ड कंट्री क्रिकेट स्‍टेडियम

रविवार, 07 अगस्‍त रात 8 बजे पांचवां टी20 ब्रोवार्ड कंट्री क्रिकेट स्‍टेडियम
ये भी पढ़ें
शिखर धवन की कप्तानी में भारत के बैकअप खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर