शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Pakistan women's cricket teams practice match canceled
Written By
Last Updated : रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (19:50 IST)

T20 World Cup से पहले भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों का अभ्यास मैच रद्द

T20 World Cup से पहले भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों का अभ्यास मैच रद्द - India-Pakistan women's cricket teams practice match canceled
ब्रिस्बेन। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच रविवार को मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया। बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस नहीं हुआ और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।

महिला विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होना है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है, जबकि पाकिस्तान ग्रुप बी में थाईलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ है। टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में ग्रुप ए के मुकाबले से होगी।

दिन के अन्य अभ्यास मैचों में बांग्‍लादेश और थाईलैंड के बीच मुकाबला ब्रिस्बेन में बिना कोई गेंद फेंके रद्द रहा। एडिलेड में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पराजित किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 41 रन से हराया।
ये भी पढ़ें
I league football : दिपांडा के विजयी गोल से जीता Punjab FC, रीयल कश्मीर को हराया