शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian female cricketer Shefali Verma becomes the new face of the Star Sports campaign
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (21:43 IST)

भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा बनी स्टार स्पोटर्स कैम्पेन का नया चेहरा

भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा बनी स्टार स्पोटर्स कैम्पेन का नया चेहरा - Indian female cricketer Shefali Verma becomes the new face of the Star Sports campaign
भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा का देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर - स्टार स्पोर्ट्स ने एक नया अभियान हैशटैग टेक ऑन द वर्ल्ड प्रस्तुत किया है, जिसमें 21 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की 16 साल की ओपनर खिलाड़ी शेफाली वर्मा दिखाई देंगी। हैशटैग टेक ऑन द वर्ल्ड में शेफाली के बचपन की झलकियां दिखाई गई हैं, जो क्रिकेट खेलने की उनकी रुचि एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की उनकी लगन प्रदर्शित होती है। 
 
शेफाली का सपना था कि वह भारतीय क्रिेकेट टीम से खेले और इस सपने को पूरा करने के लिए शेफाली ने कठोर प्रशिक्षण पाने तथा अपने सामने आने वाले हर अवसर का पूरा लाभ उठाया। 
 
उनके जीवन से जुड़ी इस फिल्म में एक ऐसा क्षण दिखाया गया है, जब उन्हें अपने बीमार भाई के स्थान पर कुछ लड़कों के साथ अपनी स्थानीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। अपने दढ़ निश्चय और आत्म विश्वास के साथ शेफाली ने इस चुनौती को स्वीकार किया और अपने स्थानीय क्लब में लड़कों के साथ प्रशिक्षण पाया। 
 
अपने पिता और कोच संजीव वर्मा के दूवारा उन्होंने क्रिकेटर बनने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम तक पंहुची हैं। हरियाणा की इस 10 वर्षीय लड़की के लिए यह कोई छोटी बात नहीं थी। शेफाली का सफर आसान न था, लेकिन उसने हर मुश्किल को पार करके सफलता पाई। 15 वर्ष की आयु में वह अपने आदर्श, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनी। 
 
भारतीय पुरुष सीमित ओवर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप हैशटैग टेक ऑन द वर्ल्ड लॉन्च किया। रोहित ने लिखा कि भारतीय टीम हैशटैग टेक ऑन द वर्ल्ड के लिए तैयार है। 
 
21 फरवरी को न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया भारतीय महिला टीम को क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में खेलते देखेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेल चुकी है और फाइनल में भी पहुंची।
ये भी पढ़ें
इशांत ने फिटनेस टेस्ट किया पास, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए होंगे रवाना