मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में जड़ा अर्धशतक
Written By
Last Updated : रविवार, 10 नवंबर 2019 (16:08 IST)

15 साल की शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Shefali Verma | शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में जड़ा अर्धशतक
ग्रोस आइलेट। 15 साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपना पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही शेफाली ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की।

शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने शनिवार को यहां 84 रन से जीत हासिल की। अपना पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही शेफाली ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की।

इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था। हरियाणा की इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 46 रन की पारी खेली थी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर