शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Legends wins Road Safety World Series 2021
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (23:36 IST)

इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया

इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया - India Legends wins Road Safety World Series 2021
रायपुर। युवराज सिंह (60) और युसूफ पठान (62) के शानदार अर्द्धशतकों और पठान बंधुओं युसूफ और इरफ़ान की बेहतरीन गेंदबाजी से इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रविवार को 14 रन से पराजित कर रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।

इंडिया लेजेंड्स ने अपने 3 विकेट मात्र 78 रन पात्र गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए युवराज और युसूफ के बेहतरीन अर्द्धशतकों से 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन पर रोककर खिताब अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें
फाइनल में सचिन ने अपने करियर की इस एकमात्र कमी को किया पूरा