मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia T20 Series, Hyderabad, Match Canceled
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (22:04 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का निराशाजनक अंत

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का निराशाजनक अंत - India Australia T20 Series, Hyderabad, Match Canceled
हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच मैदान गीला होने के कारण शुक्रवार को रद्द घोषित कर दिया गया, जिससे दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूट गई। 
        
मैच को शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया। अम्पायरों ने रात 8 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करने के बाद आउटफील्ड को खेलने लायक नहीं पाया और मैच को रद्द घोषित करने का फैसला किया। 
 
मैच में टॉस नहीं हुआ और कोई गेंद भी नहीं फेंकी गई। पहले घोषणा की गयी कि सात बजे मैदान का निरीक्षण होगा। इस बीच कप्तान  विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव मौका निकालकर फुटबॉल खेलने में व्यस्त हो गए।
        
ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश करते रहे और दूसरी तरफ फुटबॉल जारी रही। मैदान का निरीक्षण पौने आठ बजे खिसका दिया गया। बारिश की आशंका को देखते हुए पिच पर भी कवर भी लगा दिए गए। 
 
स्टेडियम में ज्यादा ग्राउंड स्टाफ मुस्तैदी से अपने काम में लगा हुआ था लेकिन हर मिनट गुजरने के साथ मैच होने की सम्भावना कम होती जा रही थी। आखिर 8.20 मिनट पर अम्पायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। 
        
स्टेडियम में लगभग 30 हजार दर्शक मौजूद थे और मैच रद्द होने से उन्हें भारी निराशा हाथ लगी। इसके साथ इन मैचों का कार्यक्रम तय करने पर भी सवाल उठ खड़े हुए कि ऐसी जगह इस समय मैच क्यों रखे गए, जहां बारिश होने की आशंका ज्यादा है। इस तरह एक दिलचस्प सीरीज का निराशाजनक अंत हो गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीआईएल कर्मचारियों को 51 हजार का दिवाली तोहफा