बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in hyderabad
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (13:39 IST)

हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, 3 की मौत (वीडियो)

हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, 3 की मौत (वीडियो) - heavy rain in hyderabad
हैदराबाद। हैदराबाद में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वर्षा जन्य हादसों में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। 
 
पूरे शहर में पानी भर गया और कई स्थानों पर गाड़ियां तैरती दिखाई दे रही हैं। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। सड़क, हवाई और रेल सेवाएं बाधित हैं। बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। 
 
सरकार की ओर से भी राहत और बचाव काम जारी है और एनडीआरएफ की टीमें लोगों की मदद कर रही हैं। बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है। 
हालांकि आज सुबह से बारिश थमी हुई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक फिर से बारिश होने की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
हिमाचल में नरेन्द्र मोदी का चुनावी शंखनाद, बोले...