बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rains, high alert, heavy rains in Hyderabad
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (23:14 IST)

भारी बारिश के बाद हैदराबाद और बेंगलुरु में हाई अलर्ट

भारी बारिश के बाद हैदराबाद और बेंगलुरु में हाई अलर्ट - Heavy rains, high alert, heavy rains in Hyderabad
हैदराबाद/बेंगलुरु। सोमवार को देर शाम हैदराबाद में हुई तेज बारिश ने यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला। भारी बारिश के बाद हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद में फिर से हुई आफत की बारिश का यह आलम था कि सड़कें नदी में तब्दील हो गईं।
 
भारी बारिश के कारण कई पॉश कॉलोनियों में जल जमाव हो गया, जिससे यहां के रहवासी एक तरह से अपने घरों में सिमटकर रह गए। मधापुर, मेहदीपटनम और जुबली पहाड़ियों पर भी तेज बारिश होने के समाचार हैं।
पिछले दिनों यहां हुई बारिश से हैदराबाद संभला भी नहीं था कि सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तूफानी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर डाला। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह झीलों से पानी सड़कों पर आ रहा है। जगह-जगह कारें पानी में डूबी हुई हैं। हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन राहत कार्य में जुटी है। 
 
चूंकि शहर में कई लोग अपने काम-धंधे की वजह से दूर-दूर जाते हैं, लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए भी यह संदेश जारी होते रहे कि या तो जल्दी से घर पहुंच जाएं या सुरक्षित होने की सूचना दें। 
कोलकाता में भारी बारिश, हवाई यातायात बाधित : कोलकाता में रविवार रातभर हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण आज एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआईए) से कम से कम 95 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और कई उड़ानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 13 विमानों को रद्द कर दिया गया और 82 के समय में फेरबदल किया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 47 आने वाले विमान और 35 जाने वाले विमानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही स्थिति बदल सकती है। कल देर रात में शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण न केवल विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, बल्कि हवाई अड्डे के आसपास की जगहों में भी पानी जमा हो गया।
 
एनएससीबीआईए के निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि शहर से अन्य गंतव्यों तक रवाना होने वाले कुछ घरेलू विमानों को मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि यहां तेज हवाओं के कारण विमानों के उतरने में असफल रहने के चलते आने वाले कुछ विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।