शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia T20 match, Guwahati, Australia won
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (22:58 IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरे टी20 सीरीज में हैरतअंगेज प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया का दूसरे टी20 सीरीज में हैरतअंगेज प्रदर्शन - India Australia T20 match, Guwahati, Australia won
गुवाहाटी। तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की कातिलाना गेंदबाजी और मोएजेस हेनरिक्स के आकर्षक अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। 
 
गेंदबाजी का आगाज करने वाले बेहरनडोर्फ ने लगातार चार ओवर किए और 21 रन देकर चार विकेट लिए। लेग स्पिनर एडम जंपा (19 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। 
 
मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल और एंड्रयू टाइ ने भी एक-एक विकेट लिया और भारत को निर्धारित 20 ओवर में 118 रन पर आउट कर दिया। भारत के केवल दो बल्लेबाज केदार जाधव (27) और हार्दिक पंड्या (25) ही 20 रन की संख्या पार कर पाए।
 
ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन पहले दो विकेट 13 रन पर गंवाने के बाद हेनरिक्स (46 गेंदों पर नाबाद 62) और ट्रेविस हेड (34 गेंदों पर नाबाद 48) ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की। इससे ऑस्ट्रेलिया 15.3 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहा। 
 
इन दोनों टीमों के बीच अब हैदराबाद में 13 अक्टूबर को होने वाला तीसरा टी20 मैच निर्णायक बन गया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की मजबूत लाइन-अप को नहीं टिकने दिया। 
 
भारत ने भी कप्तान डेविड वॉर्नर (2) और उनके साथी सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (8) दोनों को पहले तीन ओवर के अंदर पैवेलियन भेजकर गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत की। इन दोनों के कैच कप्तान विराट कोहली ने लिए। उन्होंने पहले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वॉर्नर के शॉट को कैच में बदला और फिर अगले ओवर में कवर क्षेत्र में ही फिंच का कैच लपका। इस बार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे।
 
हेनरिक्स और हेड ने इसके बाद बखूबी जिम्मेदारी संभाली। विकेट से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन बल्लेबाजों को उसमें कुछ देर तक टिककर खेलने की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों बल्लेबाजों ने यही रणनीति अपनाई और बड़े शॉट खेलने के लिए ढीली गेंदों का इंतजार किया। 
 
हेनरिक्स ने बुमराह के अलावा कुलदीप यादव पर भी छक्का लगाकर गेंदबाजों को पस्त किया।
हेनरिक्स इसके बाद भी लंबे शॉट खेलते रहे। उन्होंने कुलदीप पर लांग ऑफ और मिडिवकेट पर छक्के जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 
 
उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और चार चौके लगाए, जिनमें युजवेंद्र चहल पर लगाया गया विजयी चौका भी शामिल है। हेड ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
 
इससे पहले टॉस ने फिर से कोहली का साथ नहीं दिया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना भारी पड़ गया। बेहरनडोर्फ ने पहले ओवर में ही रोहित शर्मा (8) और कप्तान कोहली (0) को पैवेलियन भेज दिया। 
 
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद अपने अगले दो ओवरों में मनीष पांडे (6) और शिखर धवन (2) को आउट करके बारसापरा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सन्न कर दिया। 
भारत का स्कोर चार विकेट पर 27 रन हो गया, जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। 
 
महेंद्र सिंह धोनी (13) पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वह जंपा की तेजी से स्पिन लेती गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। जाधव फिर से गुगली का जवाब नहीं ढूंढ पाए। 
 
जंपा ने अगले ओवर में इस तरह की गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेरी जबकि कूल्टर नाइल ने भुवनेश्वर (एक) को तुरंत ही कैच आउट करवा दिया। पंड्या पर भी दबाव था और उनकी मौजूदगी के बावजूद गेंद सीमा रेखा के दर्शन करने के लिए तरस गयी। पंड्या ने एंड्रयू टाई पर छक्का जड़कर दर्शकों में कुछ जोश भरा। 
 
यह ऑलराउंडर हालांकि इसके तुरंत बाद स्टोइनिस की गेंद को लांग आफ पर कैच के लिए उछाल बैठा। इससे भारत की डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा। दोहरे अंक में पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज कुलदीप यादव (16) पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच की तैयारियां शुरू