• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Australia and England boards in talk about restarting the Champions League T20 tournament
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (17:21 IST)

क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, 10 साल से बंद चैम्पियंस टी20 लीग फिर हो सकती है शुरू

CLT20 चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बोर्ड

क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, 10 साल से बंद चैम्पियंस टी20 लीग फिर हो सकती है शुरू - India, Australia and England boards in talk about restarting the Champions League T20 tournament
Champions League T20 News : भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग क्लब टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं।
 
आखिरी बार चैम्पियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था जब Chennai Super Kings (CSK) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को हराकर खिताब जीता था। उस समय भारत से तीन, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था।
 
चैम्पियंस लीग में 2009 -10 और 2014 -15 के बीच छह सत्र खेले गए जिनमें से चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दो बार खिताब जीता जबकि आस्ट्रेलिया की New South Wales और Sydney's Sixers ने एक एक बार खिताब जीता।
 
Cricket Victoria के CEO Nick Cummins ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए ये विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है ।

भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिए खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी। उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था। लेकिन अब है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ Cricket Australia, ECB और BCCI इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। इसके लिए ICC के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है। हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें WPL (Women Premier League), द हंड्रेड (The Hundred) और महिला बिग बैश लीग (Big Bash) की टीमें खेलेंगी।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दुश्मन बने फैंस का दिल जीतने के लिए आखिर क्या करना होगा हार्दिक पांड्या को?