• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sanjay Manjrekar asking Wankhede crowd to behave at toss, ipl 2024, mi vs rr
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (19:59 IST)

MI vs RR टॉस के दौरान Sanjay Manjrekar ने वानखेड़े की जनता से अच्छे से पेश आने को कहा

IPL 2024, MI vs RR : अब तक हर स्टेडियम में Hardik Pandya को हूटिंग का सामना करना पड़ा है

RR vs MI
MI vs RR के मैच का टॉस संजय मांजरेकर की अपील से शुरु हुआ जिसमें उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों से अपील की कि वह सभ्यता से पेश आएं और मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग ना करें। यह आईपीएल में पहला ऐसा मौका होगा जब प्रस्तुतकर्ता को घरेलू टीम के कप्तान की हूटिंग ना करने के लिए अपील करनी पड़ रही हो।

IPL का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

मुंबई इंडियंस अब तक इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीत पाई है लेकिन घरेलु मैदान वानखेड़े में शुभ शुरुआत करने का मुंबई के पास एक और मौका है और वैसे भी यह टीम अपने पहले मैच न जीतकर भी मजबूत वापसी करना जानती है।

पहला मैच हार्दिक की इस टीम ने गुजरात (Gujarat Titans) के खिलाफ हारा था और दूसरा सनराइजर्स (Sunrisers) के खिलाफ जहाँ हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच के टॉस के दौरान संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पहले ही वानखेड़े की जनता को अच्छे से पेश आने की अपील को है।  
 

 
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

संजू ने कहा कि विकेट काफी ताजा है। यहां पर तेज गेंदबाज़ों को को मदद मिल सकती है। संदीप शर्मा के फिट नहीं होने पर नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है।

मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। इस फ्रेंचाइजी को प्रशंसकों से काफी प्यार मिलता है। आज हमारे लिए 250वां मैच है और यह हमारे लिए बड़ा पल है। हम चाह रहे हैं कि अच्छा क्रिकेट खेलते हुए जीत हासिल करे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नांद्रे बर्गर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस : इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, नमन धीर, गेराल्ड कोएत्जी जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और वेना मफाका।

ये भी पढ़ें
MI vs RR वानखेड़े में सिर्फ 125 रन बना पाई मुंबई, ट्रैंट और चहल का कहर