गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mumbai Indians bundled out for a paltry score against Rajasthan Royals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (21:34 IST)

MI vs RR वानखेड़े में सिर्फ 125 रन बना पाई मुंबई, ट्रैंट और चहल का कहर

RR vs MI
IPL 2024 MI vs RR वानखेड़े स्टेडियम में भी मुंबई इंडियन्स की लचर बल्लेबाजी जारी रही। राजस्थान रॉयल्स से टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को शुरुआत में ट्रैंट बोल्ट तो अंत में युजवेंद्र चहल ने सांस नहीं लेने दी और कुल 20 ओवरों में टीम 125 रन बना पाई।

मुंबई ने पहले पॉवरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए, हालांकि इस दौरान 46 रन बनाए। 7 से 15 ओवरों में टीम ने 56 रन बनाए लेकिन 3 विकेट खोए। अंतिम 4 ओवरों में टीम ने 23 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए। मुंबई  के लिए सर्वाधिक रन कप्तान हार्दिक पांड्या (34 रन) ने बनाए। ट्रैंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 20रन के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाज खो दिये। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद चौथे ओवर में नांद्रे बर्गर ने इशान किशन को आउट कर मुम्बई को चौथा झटका दिया। इशान किशन ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये।
एक समय ऐसा लगने लगा था कि मुम्बई की टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे समय में तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। तिलक वर्मा ने 29 गेंदो में दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 21 गेंदों में छह चौको की मदद से 34 रन बनाये। दोनों ही बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 125 रनों का सम्मानजक स्कोर बना लिया।

पीयूष चावला तीन रन, गेराल्ड कोएत्जी चार रन और टिम डेविड 17 रन बनाकर आउट हुये। जसप्रीत बुमराह आठ रन और आकाश मधवाल चार रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले। आवेश खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
रोहित रोहित के नारों के बीच डक पर आउट हुए हिटमैन, हार्दिक हूटिंग के बीच भी बने टॉप स्कोरर